खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन द्वारा विश्लेषक के 470 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होने वाली है। ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक स्वीकार किए जाएंगे।
जबकि आवेदन फार्म में संशोधन की प्रक्रिया 22 मई तक चलेगी। आइए आज के इस लेख में हम विस्तार से जानते हैं इस भर्ती के बारे में जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता सहित तमाम जानकारी।
कनिष्ठ विश्लेषक भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क केवल ₹25 रखे गए हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है।
कनिष्ठ विश्लेषक वैकेंसी आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इसमें आयु की गणना 1 जुलाई को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कनिष्ठ विश्लेषक भर्ती शैक्षणिक योग्यता
देश में विधि द्वारा स्थापित किसी भी यूनिवर्सिटी से जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान या रसायन विज्ञान या डायरी रसायन विज्ञान अथवा खाद्य प्रौद्योगिकी खाद्य एवं पोषण में स्नातकोत्तर उपाधि या
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी यूनिवर्सिटी से पशु चिकित्सा विज्ञान में उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अहर्ता होना चाहिए। इसके साथ ही यूपी पीईटी 2023 परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
कनिष्ठ विश्लेषक वैकेंसी चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग उनके प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 के स्कोर के आधार पर की जानी है।
विज्ञप्ति पदों के अनुसार श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया जाना है। इस भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
कनिष्ठ विश्लेषक भर्ती आवेदन प्रक्रिया
वैसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर अच्छी तरह से अवश्य पढ़ लें।
उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही प्रकार से भरकर जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड कर देना है।
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर देना है। आवेदन सफल होते ही उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन: क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन: यहाँ से करें