नवोदय विद्यालय में शिक्षक के पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। बता दे कि 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से ली जा रही है।
बता दे कि ऑनलाइन आवेदन 26 अप्रैल तक चलेगी। इस भर्ती की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसके तहत पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन जैसे पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती हेतु इंटरव्यू की संभावित तिथि 16 मई निर्धारित की गई है।
नवोदय विद्यालय टीचर भर्ती की आवेदन शुल्क
इस भर्ती के आवेदन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अर्थात इसके लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय वैकेंसी आयु सीमा
इस भर्ती के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि एक्स नवोदय विद्यालय शिक्षक के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है।
इसमें आयु की गणना 1 जुलाई को आधार मानकर की जाएगी। जबकि सभी आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा नियम अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जानी है।
नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के आवेदन के लिए अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जैसे कि पीजीटी पद हेतु अभ्यर्थी को संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट एवं बीएड होने आवश्यक है।
जबकि टीजीटी पद हेतु आवेदन के लिए अभ्यर्थी को संबंधित सब्जेक्ट में स्नातक एवं बीएड होना आवश्यक है। इसके साथ ही सीटीईटी परीक्षा भी पास होनी चाहिए।
लाइब्रेरियन के पद हेतु अभ्यर्थियों को ग्रेजुएट एवं लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा अर्थात डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।
नवोदय विद्यालय भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन के पश्चात अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाना है।
एनवीएस टीचर भर्ती सैलरी
इसमें अलग-अलग पद के हिसाब से अलग-अलग वेतनमान रखे गए हैं, जैसे कि पीजीटी पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों को जिनकी पोस्टिंग नॉर्मल स्टेशन पर होनी है, उन्हें 35,750 रुपए प्रति माह के हिसाब से और हार्ड स्टेशन हेतु 42,250 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाना है।
इसके अतिरिक्त टीजीटी पद पर नॉर्मल स्टेशन हेतु 34,125 रुपए प्रति माह एवं हार्ड स्टेशन हेतु 40,625 रुपए प्रति महीने के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।
नवोदय विद्यालय टीचर भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है। तत्पश्चात उसमें दिए गए गूगल लिंक के माध्यम से मांगे जाने वाली डिटेल्स को सही प्रकार से भरकर सबमिट कर देना है
और अंत में उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है। हालांकि इसके अलावा भी आवेदन करने का सीधे लिंक नीचे दिया गया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से फॉर्म को भर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन: यहाँ से देखें
टीजीटी आवेदन फॉर्म: यहाँ से भरें
पीजीटी आवेदन फॉर्म: यहाँ से भरें