उच्च न्यायालय ने रेफरेंस असिस्टेंट और लाइब्रेरी रेस्टोरर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाएंगे, जो कि 29 अप्रैल से लेकर 18 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि इस भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
आइए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं इस भर्ती के बारे में पूरे डिटेल से जैसे कि आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी सहित आवेदन प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से! इसके लिए आप इस पोस्ट में आखिर तक बन रहें-
हाई कोर्ट रेफरेंस असिस्टेंट और लाइब्रेरी रेस्टोरर भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अलग-अलग प्रकार के वर्गों के अभ्यर्थियों से अलग-अलग आवेदन शुल्क लिए जाएंगे, जैसे कि सामान्य एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के आवेदन हेतु 750 रुपये
जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹600 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के साथ अनुसूचित जाति एवं पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के आवेदन हेतु 450 रुपए शुक्ल का भुगतान करना होगा।
हाई कोर्ट भर्ती आयु सीमा
इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जब की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी को आधार मानकर की जाएगी। जबकि सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
हाई कोर्ट वैकेंसी शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाना है, अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को पढ़ें।
हाई कोर्ट भर्ती वेतनमान
हाई कोर्ट में रेफरेंस असिस्टेंट एवं लाइब्रेरी रेस्टोरर के पदों पर आवेदन के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार 2 वर्ष की अवधि तक 14600 हर महीने पारिश्रमिक परिविक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में दिया जाना है।
पे मैट्रिक्स लेवल संख्या L-5 के अनुसार पे स्केल ₹20800 से लेकर ₹65900 तक निर्धारित किया गया है।
हाई कोर्ट वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। लेकिन उससे पहले एक बार आधिकारिक विज्ञापन को अवश्य पढ़ ले, जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है। तत्पश्चात नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके
आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फाइनल सबमिट कर देना है। फॉर्म सबमिट होते ही इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है।
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहाँ से देखें
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें