आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी एक जरूरी दस्तावेज में से एक है. आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को घर बैठे ही 5 मिनट में बदल सकते हैं और यह भारत सरकार द्वारा अनिवार्य भी कर दिया गया है. अगर आपका भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो
आप यह काम ऑनलाइन ही कर सकते हैं. क्योंकि ऑनलाइन आधार कार्ड का इस्तेमाल करने हेतु मोबाइल पर ओटीपी आता है. इसके अतिरिक्त रजिस्टर मोबाइल नंबर की सहायता से खोया हुआ आधार कार्ड भी वापस पा सकते हैं.
आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जब एक बार लिंक हो जाए तो आपको बार-बार लिंक करवाने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन अगर आप किसी कारणवश अपने मोबाइल नंबर को बदल चुके हैं तो आप अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
आधार कार्ड से जुड़े ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने हेतु मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से लिंक होना बेहद ही अनिवार्य है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि मोबाइल नंबर हर कोई कभी ना कभी बदल ही लेता है या पुराना नंबर बंद हो जाता है या खो जाता है तो उस कारण से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है
जिस कारण से उन्हें आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करना बहुत ही जरूरी हो जाता है तो अब आप अपने नजदीकी आधार सर्विस सेंटर पर जाकर मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से अपडेट कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त आप घर बैठे आधार सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं, जिसमें आप अपने अनुसार तिथि एवं समय चयन करके वहां पर जाकर यह काम करवा सकते हैं.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया
इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. तत्पश्चात अपने भाषा का चयन करके वहां पर वेबसाइट में होम पेज पर गेट आधार क्षेत्र में बुक अपार्टमेंट के लिंक पर क्लिक करना है. तत्पश्चात प्रोसीड टू बुक अप्वाइंटमेंट के लिंक पर जाना है.
अब मोबाइल नंबर के लिंक पर क्लिक करके वहां पर अपने मोबाइल नंबर को डालकर ओटीपी वेरीफाई करना है. अब उसके बाद अपडेट आधार ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम एवं आधार कार्ड नंबर के साथ मोबाइल नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करना है.
तत्पश्चात आपको बुक अपार्टमेंट के लिंक पर क्लिक करना है. अब आप नाम अथवा पिन कोड की सहायता से अपने नजदीकी आधार सर्विस सेंटर को खोज सकते हैं लिस्ट के अनुसार. उसके बाद आपको जिस आधार सर्विस सेंटर पर जाना है, वहां बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके अपने दिनांक एवं समय का चयन कर लेना है.
फिर ₹50 भुगतान करके फाइनल अपॉइंटमेंट का रिसिप्ट डाउनलोड कर लेना है. अब जिस आधार सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट लिया है आपने उस आधार सेंटर पर दी गई तिथि एवं समय के अनुसार पहुंचकर वहां अपने अपार्टमेंट की रिसिप्ट दिखानी है और आधार कार्ड से जुड़े किसी भी काम को पूरे कर सकते हैं. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए क्लिक करें