इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ब्रांच एवं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल) के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. यह भर्ती कुल 304 पदों पर आयोजित की जाएगी. बता दे कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
जो कि 30 मई से लेकर 28 जून तक आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं. भारतीय वायु सेना द्वारा यह भर्ती एएफसीएटी एंट्री एवं एनसीसी स्पेशल एंट्री हेतु निकाली गई है. इस भर्ती में सबसे अच्छी और खास बात यह है कि इसमें शैक्षणिक योग्यता बहुत ही न्यूनतम रखी गई है
अर्थात अगर आप 12वीं पास उम्मीदवार भी है तो इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पूर्व आप एक बार आधिकारिक विज्ञापन को जरुर पढ़ लें, जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.
तत्पश्चात नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से आवेदन फार्म को भर सकते हैं. हालांकि इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है. जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया के साथ-साथ
आवेदन की भी प्रक्रिया इस पोस्ट में बताई गई है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ के इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन एयरफोर्स भर्ती आवेदन शुल्क
इंडियन एयर फोर्स में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए आपको 550 रुपए शुल्क का भुगतान करना है जो कि ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है. जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के द्वारा.
लेकिन बात करें एनसीसी स्पेशल एंट्री के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है अर्थात आप नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.
एयरफोर्स वैकेंसी आयु सीमा
इस भर्ती में अलग-अलग पद पर आवेदन के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है. जैसे कि फ्लाइंग ब्रांच एवं एनसीसी स्पेशल एंट्री के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
जबकि आयु की गणना 1 जुलाई को आधार मानकर की जाएगी अर्थात आवेदकों का जन्म 2 जुलाई 2001 से 1 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए और दोनों तिथियां शामिल की गई है.
बात करें ग्राउंड ड्यूटी के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष कम से कम और अधिकतम 26 वर्ष रखी गई है अर्थात अभ्यर्थियों का जन्म 2 जुलाई 1999 से लेकर 1 जुलाई 2005 के बीच होना आवश्यक है. जबकि यह दोनों तीर्थियां सम्मिलित है.
इंडियन एयरफोर्स भर्ती शैक्षणिक योग्यता
किसी भी भर्ती की आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता पर गौर करते हैं. जैसे कि हम बात कर रहे हैं फ्लाइंग ब्रांच पद के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा में
भौतिक विज्ञान एवं गणित सब्जेक्ट के साथ कम से कम 50% अंक लाना होगा जबकि 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अत्यंत आवश्यक है. वही बात करें ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल पद पर आवेदन के लिए तो
अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक जो कि भौतिक एवं गणित विषय में लाना होगा एवं बीटेक में कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा.
जबकि ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी को कम से कम 60% अंक के साथ स्नातक की डिग्री एवं एनसीसी स्पेशल एंट्री के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को ग्रेजुएट एवं एनसीसी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
एयरफोर्स वैकेंसी चयन प्रक्रिया
किसी भी भर्ती में आवेदन के पश्चात अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है. बता दे कि हम बात कर रहे हैं इंडियन एयर फोर्स वैकेंसी के बारे में तो इस भर्ती में आवेदन के पश्चात अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा.
तत्पश्चात एयरफोर्स सिलेक्शन बोर्ड के बाद दस्तावेज सत्यापन एवं फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा. इसके लिए परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में किया जा सकता है.
इंडियन एयर फोर्स भर्ती आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं और आपने इस भर्ती से जुड़े तमाम जानकारी प्राप्त कर चुके हैं तो अब बारी है इस भर्ती के आवेदन की तो. उससे भी पहले आप खुद से नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अपने द्वारा जांच परख अवश्य कर ले. तत्पश्चात ही आवेदन करें.
इसके लिए नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके फॉर्म में पूछे जाने वाले सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरना है और जरूरी दस्तावेज के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड कर देना है. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फाइनल सबमिट करते ही उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ से देखें
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें