आधार कार्ड लंबे समय से उपयोग करते आ रहे देश के तमाम लाभार्थी को मालूम नहीं है कि उनका आधार एक्टिव है अथवा नहीं. आपके पास यह जरूरी दस्तावेज अगर एक्टिव नहीं होता है तो यह केवल कागज के बराबर का मान्य हो जाएगा. आइए इस पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं कि
आधार की वैलिडिटी आप किस प्रकार से केवल 1 मिनट में अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं. देश में आधार का इस्तेमाल एक जरूरी दस्तावेज के रूप में किया जा रहा है. इस कागजात के बिना आप ना ही किसी योजना का लाभ ले पाएंगे ना ही किसी छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई कर पाएंगे
और इतना ही नहीं ना ही किसी बैंक मैं अपना अकाउंट खुलवा पाएंगे और ना ही अन्य दस्तावेज बनवा पाएंगे और अगर यह दस्तावेज एक्सपायर हो जाता है तो आपका सारा काम अधूरा रह जाएगा. इसीलिए अपने आधार की वैलिडिटी समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए.
आपके लिए बेहद ही जरूरी साबित हो सकता है. आधार एक्टिव है अथवा नहीं इसकी सुविधा ऑनलाइन ही उपलब्ध करवा दी गई है और यह आप घर बैठे ही चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास केवल एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता है. जानकारी के लिए बता दे कि
अगर आधार कार्ड एक बार बन जाता है तो वह जीवन भर के लिए वैलिड हो जाता है. लेकिन बात करें 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड जो नीले रंग का होता है. उसे अगर आप 5 साल के बाद अपडेट नहीं करते हैं तो वह डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
हर किसी को अपना आधार कार्ड 10 साल के बाद अपडेट करवा लेना चाहिए. अब चलिए नीचे हम जानते हैं कि आधार हमारा एक्टिव है अथवा नहीं इसे किस प्रकार से चेक करें.
कहीं आपका आधार एक्सपायर तो नहीं ऐसे करें चेक
आपका आधार कब तक वैलिड है. इसे देखने के लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां जाने के बाद होम पेज में ही आधार सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करके आधार लिंकिंग स्टेटस के बटन पर क्लिक करना है. अब आधार वैलिडिटी का ऑप्शन दिख जाएगा.
यहां पर अपना आधार कार्ड का नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे. तत्पश्चात स्क्रीन पर आपका आधार से जुड़ी सभी जानकारी दिखा दी जाएगी. इसमें स्पष्ट तौर पर बता दिया जाएगा कि आपका आधार वैलिड है अथवा नहीं. आधार कार्ड वैलिडिटी यहां से चेक करें