वैसे तो सरकार द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की योजनाएं लाई जाती है जिसमें से एक विद्याधन छात्रवृत्ति योजना भी लाया गया है. इसके अंतर्गत अगर आप केवल 10वीं पास अभ्यर्थी भी हैं तो आपको छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी.
हालांकि इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ इंटर में पढ़ने वाले अभ्यर्थी एवं डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना का लाभ लेने हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा जो कि 15 जून से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
आइए इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी जानते हैं विस्तार से जैसे कि आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे. इसके लिए पात्रता क्या होनी चाहिए. साथ ही इस योजना का लाभ किस-किस प्रकार से दिए जाएंगे. इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे और
अंत में आवेदन प्रक्रिया सीखेंगे. इसीलिए आप इस आर्टिकल में अंतिम तक बन रहे. आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. लाभार्थी नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
विद्याधन छात्रवृत्ति योजना से लाभ
इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ इंटर में पढ़ने वाले अभ्यर्थी अर्थात 11वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे वे तमाम छात्र एवं छात्राएं को ₹10000 की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी. इसके साथ ही अगर आपका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो
आपको डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए भी ₹15000 से लेकर ₹60000 तक के छात्रवृत्ति दी जाएगी अर्थात हम कर सकते हैं कि इस छात्रवृत्ति का लाभ 10वीं पास अभ्यर्थी ले सकते हैं. लेकिन कंडीशन यह है कि आपको इंटरमीडिएट में नामांकन लेना अनिवार्य होगा.
विद्याधन स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
इस छात्रवृत्ति के लाभ के लिए आपको मैट्रिक में कम से कम 75% अथवा 7.5 सीजीपीए अंकों से उत्तीर्ण होना होगा. इसके साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों को 65% अथवा 6.5 सीजीपीए अंकों से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण को भी लाभ दिया जाएगा.
छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप इस छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना बेहद ही आवश्यक है. जैसे कि आप किसी भी बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास हो चुके हैं तो उस कक्षा का अंक पत्र एवं अपने फोटोग्राफ के साथ आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
विद्याधन छात्रवृत्ति योजना आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन 15 जून से लेकर 30 जून 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए आपको नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
वहां पर अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना है. अब आपसे पूछी जाने वाले सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप अच्छे से भरना है और आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है. इतना करते ही फाइनल सबमिट कर देना है और प्रूफ के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है. अधिकारिक वेबसाइट पर यहाँ से जाएँ ऑनलाइन आवेदन यहां से करें