आधार कार्ड में एड्रेस कभी ना कभी हमें बदलने की आवश्यकता पड़ ही जाती है और एड्रेस बदलने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। बता दें कि आधार कार्ड में एड्रेस बदलना अब बहुत ही आसान हो गया है, जिसे आप घर बैठे भी कर सकते हैं।
अगर आपने भी अपना घर बदल लिया है अथवा एड्रेस में कोई गलती है और आप उसे सुधार करना चाहते हैं तो इसे आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। ज्ञात हो कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा विभिन्न तरह के सर्विसेज दी जाती है, जिसके द्वारा आधार कार्ड में पता, फोटो, नाम आदि को बदल सकते हैं।
आधार कार्ड में एड्रेस बदलना
इसके लिए आपको केवल ₹50 शुक्ल का भुगतान करना होता है और कुछ ही स्टेप में आपका काम पूरा हो जाता है। आधार कार्ड में पता बदलने की कोई लिमिट नहीं है अर्थात आप इसे जितनी बार चाहे उतनी बार बदल सकते हैं।
इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होनी चाहिए जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, बिजली बिल, रेंट एग्रीमेंट, पानी बिल, जमीन संबंधी दस्तावेज, केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र इत्यादि।
आधार कार्ड में पता बदलने की प्रक्रिया
आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आपको सबसे पहले यूआइडीएआइ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है। तत्पश्चात वहां पर अपना 12 अंकों के आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालना है और आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी की मदद से लॉगिन करना है।
फिर आधार कार्ड अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना है। अब अपडेट आधार ऑनलाइन के विकल्प पर दबाना है। तत्पश्चात एड्रेस के विकल्प पर सेलेक्ट करके प्रोसीड टू आधार अपडेट बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका आधार कार्ड में मौजूद एड्रेस आपके स्क्रीन पर दिख जाएंगे, जिसे आप नए एड्रेस के साथ अपडेट कर सकते हैं।
उसके बाद एक जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है। फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन किसी भी माध्यम से अर्थात यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि की सहायता से ₹50 शुक्ल का भुगतान कर सबमिट करके अंत में रसीद प्राप्त कर लेने हैं। इतना करते ही अगले 30 दिनों के भीतर आपका आधार कार्ड में ऐड्रेस अपडेट कर दिया जाएगा। आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर यहाँ से जाएँ