अगर आप भी एक बेरोजगार युवा है और बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. बता दे कि राज्य सरकार द्वारा इंटर पास अभ्यर्थियों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दे रही है.
उसके लिए आपको बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन से पहले आपको इस योजना की पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे कि इस योजना के लिए पात्रता क्या है, आवेदन प्रक्रिया क्या है, कितना लाभ दिया जाएगा और भी बहुत कुछ
इस योजना का लाभ पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम इस योजना की पूरी डिटेल्स जानने वाले हैं विस्तार से
हालांकि ऑनलाइन आवेदन करने का सीधे लिंक नीचे दिया गया है. अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से इस आवेदन फार्म को भर सकते हैं.
बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है
राज्य के ऐसे युवा जो इंटर पास कर चुके हैं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किसी कारणवश वे अपनी पढ़ाई छोड़कर नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की तरफ से स्वयं सहायता भत्ता योजना चलाई जा रही है.
इसके तहत वे सभी युवाओं को नौकरी की तलाश में जो पैसे खर्च हो रहे हैं जिस कारण से सरकार उन्हें आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर रही है. इस स्कीम के तहत सरकार अगले 2 साल तक उन सभी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी
जिससे कि वे सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी तलाशने में जो भी खर्च हो उसमें मदद मिल सकेगी. आईए जानते हैं बेरोजगारी भत्ता के बारे में और भी डिटेल से जानकारी जैसे कि
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ के साथ-साथ क्या पात्रता होनी चाहिए और जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे और अंत में आवेदन प्रक्रिया भी हम देखेंगे. इसके लिए आप इस लेख में अंत तक बनें रहे.
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उन सभी बेरोजगार युवाओं को हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में ₹1000 दी जाती है. यह पैसे उन सभी युवाओं को दिए जाते हैं जो फिलहाल के लिए बेरोजगार है और आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं लेकिन
अपने लिए नौकरी की तलाश में है उन सभी बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा अगले 2 साल तक बेरोजगार भत्ता राशि प्रदान की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना का विज्ञापन पढ़ सकते हैं जिसमें इस योजना की पूरी डिटेल्स बताई गई है.
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधे लिंक नीचे दिया गया है, वे सभी अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता
इस योजना का लाभ वैसे ही अभ्यर्थी ले सकते हैं जो बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो. इसके तहत लाभ लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से अधिक नहीं होने चाहिए और इतना ही नहीं इसमें शैक्षणिक योग्यता 12वीं अर्थात
इंटर पास रखी गई है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस योजना का लाभ उन्हें ही दिया जाएगा जो 12वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं.
इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से अधिक ना हो. तभी वह इसके पात्र है और आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
बेरोजगारी भत्ता योजना जरूरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले आवेदन करना होगा और आवेदन के समय कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिसके माध्यम से इस योजना का ऑनलाइन फॉर्म को पूरा कर सकते हैं.
इसमें कौन-कौन से दस्तावेज को जरूरत होगी. जैसे कि आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, के साथ-साथ फोटो एवं बैंक खाता पासबुक होना अत्यंत आवश्यक है.
अगर आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तो आप बड़े ही आसानी से बेरोजगारी भत्ता योजना का फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने का लिंक नीचे दिया गया है.
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें
तो अभी तक आपने इस योजना की पूरी डिटेल्स जान ली है कि आखिर बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है, इसके तहत कौन-कौन से युवा कौन-कौन से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ क्या-क्या है, इसमें लगने वाले डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं.
अब हम जानते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे. बता दे कि इसके लाभ हेतु अभ्यर्थी को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है अर्थात इसके लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे और इसका लाभ ले पाएंगे.
इसके लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना है और आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां पर सबसे पहले न्यू एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा. उसमें आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी. जैसे कि आपका मोबाइल नंबर
आधार नंबर उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा. अब आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप सही प्रकार से भरना है और जरूरी दस्तावेज, फोटो के साथ हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है.
इतना करते ही आपको फाइनल सबमिट कर देना है और प्रूफ के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है. अब आगे की प्रक्रिया विभाग द्वारा बताई जाएगी जो कि आप आधिकारिक वेबसाइट पर विभाग का कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ से भरें आवेदन फॉर्म