बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में इस बार बहुत ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अबकी बार प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन इसी विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा।
जबकि पिछली बार शिक्षा विभागीय पंजीयक विभाग द्वारा किया गया था। प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा से 2 वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम में नामांकन मिलेगा। राज्य में 376 डीएलएड कॉलेज की लगभग 26000 सीटों पर नामांकन हेतु बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
प्री डीएलएड परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी वीएमओयू को बनाया गया है। बीएसटीसी हेतु आवेदन फॉर्म मई माह में शुरू किया जा सकते हैं, जबकि इस परीक्षा का आयोजन जुलाई अथवा अगस्त में किया जा सकता है। इस कोर्स के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव
जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस एवं महिलाओं को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
प्री डीएलएड परीक्षा हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निश्चित है। लेकिन जिन उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है, वह भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि बीएसटीसी काउंसलिंग के समय तक उन्हें पात्रता हासिल करना अत्यंत आवश्यक होगा।
सामान्य श्रेणी के आवेदक हेतु 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक जबकि आरक्षित वर्गों को कम से कम 45% अंक लाना अनिवार्य है। बीएसटीसी का आधिकारिक विज्ञापन अगले महीने अर्थात मई में जारी किया जा सकता है,
जबकि इस परीक्षा का आयोजन जुलाई अथवा अगस्त में किया जाएगा। आवेदन फार्म की प्रत्येक लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं।