सीबीएसई बोर्ड में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लगभग 39 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया है, इस परीक्षा का परिणाम विद्यार्थी घर बैठे ही चेक कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का आयोजन पहले ही समाप्त कर लिया गया है। इस वर्ष लगभग 39 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने इस बोर्ड परीक्षा में भाग लिए हैं।
परीक्षा समाप्ति के बाद वे तमाम छात्र एवं छात्राओं का इंतजार अब केवल अपने रिजल्ट को लेकर है। बता दें कि 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
उससे पहले जानकारी होनी चाहिए कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक किया गया था। इसके साथ ही 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक पूरी कर ली गई थी। इन परीक्षाओं में लगभग लगभग 39 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स
इस परीक्षा में वही छात्र एवं छात्राएं सफल होंगे जो प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% मार्क्स प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त थ्योरी परीक्षा में पास होने के लिए 80 में से कम से कम 26 अंक लाने की आवश्यकता होगी। परीक्षा का परिणाम सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक किया जा सकता है।
अब तमाम छात्र एवं छात्राएं यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी परीक्षा का परिणाम कब जारी किया जाएगा! बता दे कि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी सूचना नहीं आई है। लेकिन विगत वर्षों की बात करें तो पिछले साल लगभग 22 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था। संभवत इस बार अप्रैल माह के आखिरी तक परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है।
सीबीएसई 10वीं-12वीं की रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा का परिणाम देखने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वहां पर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 10th और 12th पर क्लिक करना है।
फिर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी सिक्योरिटी पिन आदि जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर दबाना है।
अब आपके सामने रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप अच्छी तरह से देख कर मिलान कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
अगर उसमें कोई गलती पाई जाती है तो बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।