क्या आप भी सिविल कोर्ट में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आ चुका है। बता दे कि सिविल कोर्ट में पारा विधिक स्वयंसेवक के पदों पर एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में सबसे अच्छी और खास बात यह है कि
अगर आप 10वीं पास अभ्यर्थी भी है तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और इतना ही नहीं! बताया जा रहा है कि इस भर्ती में कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी अर्थात बिना परीक्षा यह भर्ती होने वाली है।
हालांकि इस पोस्ट के माध्यम से इस भर्ती से जुड़ी हम तमाम जानकारी जानने वाले हैं जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया के साथ पदों की संख्या और इतना ही नहीं आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ और भी अन्य जानकारी।
इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। जानकारी के लिए बता दे कि इस भर्ती में कुल पद 350 रखे गए हैं। इस भर्ती में पदों का नाम पारा विधिक स्वयंसेवक अर्थात सिविल कोर्ट में जो भर्ती निकाली गई है वह पीएलबी के पदों पर निकाली गई है।
इसके लिए आवेदन 1 मई से लेकर 10 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी से निवेदन है कि वह एक बार आधिकारिक विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छी तरह से अवश्य पढ़ लें, तत्पश्चात ही आवेदन करें। चलिए जानते हैं भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी, इसके लिए आप इस आर्टिकल में अंत तक बन रहें।
सिविल कोर्ट भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क कितनी होने वाली है, इसकी जानकारी अभी नहीं बताई गई है। हालांकि आवेदन शुल्क से जुड़ी विस्तार पूर्वक जानकारी आप विज्ञापन में देख सकते हैं। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि इस भर्ती में कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
अर्थात इसके लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि किसी भी भर्ती के लिए अगर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते हैं तो उसमें आवेदन शुल्क भी निर्धारित होते हैं, जिसे भुगतान करने के बाद ही आप आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर पाते हैं।
कुछ इस प्रकार सिविल कोर्ट पारा विधि स्वयं सेवक की भर्ती में आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध करवाई गई है। इसीलिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन को अवश्य देखें।
सिविल कोर्ट वैकेंसी आयु सीमा
सिविल कोर्ट में पीएलबी की भर्ती हेतु आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा की जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है। लेकिन अगर आप सिविल कोर्ट में नौकरी पाना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो
आवेदन करने से पूर्व एक बार नोटिफिकेशन में आयु सीमा का मिलान अवश्य कर लें तत्पश्चात ही आवेदन करें। हालांकि आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जा सकती है। चलिए अब हम जानते हैं इस भर्ती के बारे में आगे की प्रक्रिया।
सिविल कोर्ट वैकेंसी वेतनमान
किसी भी भर्ती के आवेदन से पहले अभ्यर्थी उसके वेतनमान को अवश्य चेक करता है अर्थात अगर किसी जॉब में सैलरी अधिक होती है तो उसमें आवेदन भी अधिक आते हैं। बता दे कि इस भर्ती में आवेदन से पूर्व अगर आप वेतनमान की जानकारी खोज रहे हैं तो
इसमें चयनित अभ्यर्थियों का वेतनमान ₹500 रोजाना होने वाला है। हालांकि वेतनमान की जानकारी आप आधिकारिक विज्ञापन में विस्तार पूर्वक देख सकते हैं। आधिकारिक विज्ञापन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। यह ₹500 प्रत्येक कार्य दिवस के लिए देय होगा
अर्थात यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिए दिया जाएगा, जिस दिन विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें विशेष कार्य करने हेतु बोला जाए अर्थात जिस दिन आप काम करेंगे केवल उसी दिन के लिए आपको प्रतिदिन ₹500 मानदेय दिया जाएगा।
सिविल कोर्ट भर्ती पात्रता
किसी भी भर्ती में अभ्यर्थी आवेदन तभी कर सकते हैं जब वह उसके योग्य एवं पात्र हो अर्थात अक्सर देखा जाता है कि अगर किसी भर्ती में शैक्षणिक योग्यता अधिकतम रखी जाती है तो उस हिसाब से आवेदन भी कम आते हैं। लेकिन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाली भर्ती में आवेदन अधिक होते हैं तो ज्ञात हो कि
सिविल कोर्ट पीएलबी भर्ती हेतु आवेदन के लिए अभ्यर्थी केवल 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा वे भारत के नागरिक हो। साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो, अच्छा चरित्र हो। समाज सेवा में रुचि रखता हो और किसी आपराधिक मामले का आरोपी न हो।
अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य एवं पात्र है और बेझिझक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जैसा कि हमने शुरुआत में ही जाना कि इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता काफी कम रखी गई है यानी कि अगर आप मैट्रिक पास भी है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि शैक्षणिक योग्यता की पूरी डिटेल्स स्पष्ट रूप में नोटिफिकेशन में बताई गई है। इसलिए केवल आप इस पोस्ट के भरोसे ही ना रहे। एक बार अपने द्वारा जांच परख अवश्य कर ले अर्थात नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को खुद पढ़ें फिर आवेदन करें।
सिविल कोर्ट वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
किसी भी भर्ती की जानकारी प्राप्त कर लेना ही काफी नहीं है। उस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना, इसकी भी जानकारी आपके पास होना बेहद ही आवश्यक है। बता दे कि अभी आपने इस भर्ती के बारे में पूरी डिटेल से जाना कि इसके लिए आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ अन्य जानकारी
लेकिन अगर आप योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार है तो अब आप इस भर्ती का फॉर्म भरना चाहते हैं बता दे कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन के माध्यम से होनी है और ऑफलाइन आवेदन 1 मई से लेकर 10 मई तक चलने वाली है।
आवेदक नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फार्म को डाउनलोड करें और A4 साइज के कागज पर उसका प्रिंट आउट निकालकर उसमें पूछी गई सभी जानकारी को डिटेल से स्टेप बाय स्टेप भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ संलग्न करके कार्यालय में हाथों-हाथ अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अवश्य जमा करते हैं।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अगर आवेदन पत्र में अधूरे जानकारी भर जाए तो उसे बिना किसी कारण बताएं अस्वीकृत कर दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई के पश्चात आवेदन पत्र प्राप्त होने पर उस पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र भेजने का स्थान नीचे दिया गया है-
भेजने का पता :- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, पटना, पिन- 800004
विज्ञापन यहाँ से देखें
आवेदन फॉर्म यहाँ से भरें