भूतपूर्व सैनिक अंशदान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत ईसीएचएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 10 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती का नोटिफिकेशन 100 पदों पर निकाली गई है।
इसके तहत आईसी पॉलिटेक्निक, रेडियोग्राफर, मेडिकल ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट, लैबोरेट्री अस्सिटेंट, फार्मासिस्ट, डेंटल असिस्टेंट व टेक्नीशियन, नर्सिंग असिस्टेंट, फीमेल अटेंडेंट, ड्राइवर, चौकीदार, चपरासी, क्लर्क, सफाई कर्मचारी आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
विभाग द्वारा योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑफलाइन के माध्यम में आवेदन मांगे गए हैं। इस पर भारतीय नागरिकों से संविदा के आधार पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 रखी गई है।
ईसीएचएस चपरासी भर्ती का आवेदन शुल्क
इस भर्ती के आवेदन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है अर्थात इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ईसीएचएस भर्ती आयु सीमा
ईसीएचएस भर्ती के आवेदन हेतु अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित किए गए हैं। जैसे कि चौकीदार, चपरासी, ड्राइवर, फीमेल अटेंडेंट, सफाई वाला के लिए अधिकतम आयु सीमा 53 वर्ष निर्धारित की गई है।
जबकि फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, लैबोरेट्री अस्सिटेंट और टेक्नीशियन, डेंटल, हाइजीन असिस्टेंट, टेक्नीशियन हेतु अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष रखी गई है। मेडिकल ऑफिसर हेतु अधिकतम आयु 66 वर्ष जबकि डेंटल ऑफिसर के लिए 63 वर्ष निर्धारित है।
ईसीएचएस चपरासी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया है, जैसे कि सफाई वाला, चौकीदार, ड्राइवर, चपरासी, फीमेल अटेंडेंट हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास
जबकि इसके अलावा अन्य पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना अत्यंत आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें।
ईसीएचएस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पर लेना है फिर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना है जैसे की आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भरकर आवश्यक दस्तावेज की छाया प्रति
जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, आठवीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा डिग्री का प्रमाण पत्र के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र, मेडिकल फार्मेसी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, पहचान पत्र, डिस्चार्ज बुक, अनुभव प्रमाण पत्र, वर्तमान नियुक्ति द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि हो तो सभी को संलग्न करें)।
तत्पश्चात सभी को उपयुक्त आकार के लिफाफे में डालकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर निर्धारित समय से पहले भेज देना है। आवेदन फार्म रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजा जा सकता है।