प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थियों को सरकार द्वारा फ्री में टैबलेट दिया जा रहा है. बता दे कि अगर आपकी भी योग्यता आठवीं, दसवीं एवं 12वीं पास है तो आप इस योजना में भाग ले सकते हैं. क्योंकि शिक्षा विभाग इसको लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है.
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययन कर रहे वे सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दे कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के पश्चात ही सरकार 55727 विद्यार्थियों को फ्री में टैबलेट बाटेंगे.
यह टैबलेट केवल आठवीं दसवीं एवं 12वीं कक्षा पास अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग तैयारी शुरू कर दी है. आइए इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त करते हैं. इसके लिए आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहें.
8वीं 10वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेंगे मुफ्त में टेबलेट
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत्न मेधावी विद्यार्थियों को मुफ्त में टैबलेट दिया जाएगा. इसके लिए कक्षा वाइस एवं जिला वाइज सूची भी जारी कर दी गई है, जिसमें की कुल 55727 विद्यार्थी शामिल है. जानकारी हो कि वर्ष 2022 में आठवी एवं
12वीं के विद्यार्थियों को 27866 टैबलेट जबकि 2023 में भी 27866 टेबलेट दिए गए हैं. तत्पश्चात सत्र 2024 की लिस्ट भी जारी की जाएगी. इस योजना के तहत प्रदेश सरकार मेधावी विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने की प्रयास कर रही है
और उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं हेतु तैयार करने मैं लगे हुए हैं. दसवीं आठवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को वरीयता के आधार पर सरकार टैबलेट देगी.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को उसकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना हो और पढ़ाई को लेकर और भी प्रेरणा मिले.
फ्री टेबलेट के लिए जरूरी दस्तावेज
विद्यार्थी आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में कम से कम 75% अंक प्राप्त किए हो और उनके पास मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है. साथ ही अपनी बोर्ड परीक्षा की अंक पत्र भी होना अनिवार्य है और उनके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र
बैंक खाता पासबुक के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है और सबसे जरूरी बात है कि इस योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार द्वारा की गई है तो वे विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है.
मुफ्त टैबलेट योजना नई अपडेट
विगत 2 वर्षों के प्रति भवन विद्यार्थियों को टैबलेट बांटने की सूची मांगी गई है, जिसके लिए कटऑफ प्राप्त भी हो चुकी है. सीबीओ से इसकी रिपोर्ट मांगी जा चुकी है एवं जल्द ही रिपोर्ट मिलने पर जिले के योग्य विद्यार्थियों की सूची भी भेज दी जाएगी.
शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक निदेशालय सुनीता चावला ने हाल ही में अर्थात 27 मई को आदेश के साथ सभी जिला मैं दोनों सेशन के पात्र विद्यार्थियों का सत्यापन कर सके और वेरीफाइड रिपोर्ट अगले 7 दिन में निदेशालय को भेज दी जाएगी. तत्पश्चात आगे की कार्रवाई होनी है. फ्री टैबलेट योजना विद्यार्थियों की सूची डाउनलोड करने के लिए यहां दबाएँ