गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ₹5000 बालिकाओं को दिए जाएंगे. इस योजना के लिए आवेदन 31 मई तक स्वीकार किए जाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु सरकार द्वारा लड़कियों को गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.
इसका लाभ सभी वर्गों के छात्राओं को दिया जाता है. अगर आप भी योग्य एवं इच्छुक छात्राएं हैं तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए शाला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इसकी डिटेल्स जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं. इसीलिए आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहे.
जिन छात्राओं को 10वीं कक्षा में गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ मिलेगा. उन्हें 11वीं एवं 12वीं कक्षा में विद्यालय में नामांकन लेना आवश्यक होगा. इसके तहत सरकार द्वारा लाभार्थी बालिका को चेक के माध्यम से राशि दी जाएगी अतः उनके पास बैंक खाता होना भी अनिवार्य है.
इस योजना का लाभ लेने हेतु बालिका को मैट्रिक में काम से कम 75% अंक लाना होगा. जबकि 11वीं एवं 12वीं कक्षा में नियमित अध्ययन करना होगा.
गार्गी पुरस्कार योजना से लाभ
10वीं कक्षा में 75% अंक से उत्तीर्ण 11वीं एवं 12वीं कक्षा की छात्राओं को सरकार द्वारा हर वर्ष बसंत पंचमी के दिन ₹3000 की राशि दी जाएगी.
राजस्थान बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक विज्ञान, कला, वाणिज्य और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% और इससे अधिक अंक लाने वाले छात्राओं को ₹5000 दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा. यह राशि हर एक वर्ष बसंत पंचमी के दिन बालिकाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.
इसका लाभ पाने के लिए बालिकाओं के पास आधार कार्ड के साथ-साथ मूल निवास पत्र अथवा पहचान पत्र, जन आधार कार्ड, छात्रा का बैंक खाता विवरण और पिछली कक्षा की मार्कशीट के साथ स्कूल प्रमाणीकरण आदि दस्तावेज भी होना आवश्यक है.
गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन कैसे करें
इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्राओं को शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा अथवा आप अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर भी जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा आप अपने स्कूल प्रधानाचार्य से इस योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भरकर जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना और समस्त जानकारी को भरते ही फाइनल सबमिट करते ही उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है. गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन फॉर्म यहाँ से भरें