भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने राष्ट्रीय क्षय रोग अनुसंधान भर्ती का विज्ञापन जारी किया है, इस भर्ती के तहत ड्राइवर के पदों पर भर्ती आयोजित होनी है जो कि कुल 15 पद निर्धारित किया गया है।
आइए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं इस भर्ती के बारे में पूरे डिटेल से! जैसे कि आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ चयन प्रक्रिया एवं आवेदन प्रक्रिया!
जानकारी हो कि इस भर्ती के लिए आवेदन 25 अप्रैल से जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित है। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन अवश्य कर लें।
इस भर्ती में सबसे अच्छी और खास बात यह है कि अगर आप 10वीं पास भी हैं तो आप इसके लिए पात्र हैं। हालांकि इस भर्ती में केवल 15 पद ही निर्धारित किए गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है। साथ ही आवेदन फार्म भरने का भी लिंक नीचे दिया गया है।
ड्राइवर भर्ती आवेदन शुल्क
अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है कि इस भर्ती में कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है
अर्थात अगर आप भी राष्ट्रीय क्षय रोग अनुसंधान संस्थान में ड्राइवर के पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से नि:शुल्क का आवेदन कर सकते हैं।
ड्राइवर वैकेंसी आयु सीमा
अगर आप भी ड्राइवर का नौकरी करना चाहते हैं तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि इस भर्ती के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
हालांकि सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी, तो आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपकी उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ड्राइवर भर्ती शैक्षणिक योग्यता
वैसे अभ्यर्थी जो ड्राइवर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं। ज्ञात हो कि ड्राइवर के पद पर यह भर्ती राष्ट्रीय क्षय रोग अनुसंधान संस्थान में निकाली गई है। हालांकि इसके आवेदन हेतु अभ्यर्थियों के पास कुछ शैक्षणिक योग्यता भी होना आवश्यक है। जैसे कि वे 10वीं पास उत्तीर्ण हो,
साथ ही उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्हें ड्राइविंग का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी होना आवश्यक है। अगर आप इन योग्यताओं के साथ पात्र हैं तो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
ड्राइवर वैकेंसी चयन प्रक्रिया
किसी भी भर्ती के आवेदन से पहले आवेदक को उसकी चयन प्रक्रिया का ज्ञान होना बेहद ही आवश्यक है। वरना आवेदन के पश्चात अभ्यर्थियों को उनके चयन प्रक्रिया को देखकर बाद में बड़ा ही पछतावा होता है।
हालांकि हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय क्षय रोग अनुसंधान संस्थान में जो दसवीं पास के लिए ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकली है। इसमें अभ्यर्थियों का जो चयन होना है, वह सबसे पहले लिखित परीक्षा लेकर साक्षात्कार होना है।
तत्पश्चात स्किल टेस्ट के बाद दस्तावेज वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल परीक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ज्ञात हो कि इस भर्ती में लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू जो होने वाली है, वह 9 मई को आयोजित की जाएगी एवं रिपोर्टिंग का समय सुबह के 9:00 से लेकर 10:00 तक होना है।
ड्राइवर भर्ती में आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत नौकरी पाने हेतु अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएगा। लेकिन ऑनलाइन आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लेने चाहिए। उसके बाद ही आवेदन करने चाहिए।
हालांकि नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का सीधे लिंक नीचे दिया गया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ने के पश्चात नीचे दिए गए दूसरे लिंक पर जो कि आवेदन फॉर्म भरने का लिंक दिया गया है, उस पर आपको क्लिक करना है।
अब उसमें पूछी गई सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप सही प्रकार से भरना है। तत्पश्चात जरूरी दस्तावेज के साथ फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है। इतना करते ही आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है और अंत में इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है।
अब अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होकर आगे की प्रक्रिया को पूरी करनी है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 मई शाम 4:00 बजे तक ही रखी गई है।
ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां से देखें
ऑनलाइन फॉर्म यहां से भरे