अगर आपकी योग्यता 10वीं एवं 12वीं है तो आपके लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक सुनहरा अवसर लेकर आया है अर्थात बीएसएफ में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन पहले से ही जारी है जो कि 1 जुलाई 2024 तक चलने वाली है.
इसमें सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के भी पद मौजूद है. इस भर्ती में सबसे खास बात यह है कि शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम रखी गई है. यानी कि 10वीं 12वीं पास भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंस्पेक्टर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जून से शुरू हुई है
जो कि 1 जुलाई तक चलने वाली है.आइए इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से. जैसे कि आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क सहित आवेदन की प्रक्रिया. इसके लिए आप यहां अंतिम तक बनें रहे.
उससे पहले अभ्यर्थी से निवेदन करेंगे कि नोटिफिकेशन को जरूर एक बार खुद से पढ़ ले. तत्पश्चात ही आवेदन करें. आवेदन फॉर्म भरने के साथ-साथ विज्ञापन डाउनलोड करने का भी लिंक नीचे उपलब्ध है.
इंस्पेक्टर वैकेंसी आवेदन शुल्क
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरते हैं तो आपको अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना होगा. जैसे कि इस भर्ती में अनेकों पद रखे गए हैं. अगर आप इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹200 आवेदन शुल्क देना होगा.
वहीं अगर आप कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करते हैं तो आपको केवल ₹100 का भुगतान करना होगा. बात करें अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है. वैसे अभ्यर्थी जो आवेदन के योग्य है वह ऑनलाइन के माध्यम से शुक्ल का भुगतान कर सकते हैं.
जैसे कि एटीएम, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के द्वारा और जिन अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क आवेदन रखा गया है. उन्हें एक बार फिर से बता दे कि आप इस भर्ती के लिए जब भी आवेदन करेंगे तो आपको किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
सब इंस्पेक्टर भर्ती आयु सीमा
जैसा कि हमने पहले ही बात किया है कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क एवं आयु सीमा रखे गए हैं. हम बात करते हैं ग्रुप बी सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो आपकी न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.
इसके अतिरिक्त कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ग्रुप बी एवं सी वैकेंसी शैक्षणिक योग्यता
अगर आप सब इंस्पेक्टर के पद हेतु आवेदन करते हैं तो आपको 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य होगा. साथ ही संबंधित क्षेत्र में सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा होना भी चाहिए. बात करें कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन हेतु आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है.
साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा अथवा एक्सपीरियंस भी होना आवश्यक है. अगर आप इस भर्ती से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता को लेकर अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें, जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.
कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरते हैं तो उसके बाद विभाग द्वारा आपका चयन किया जाएगा. लेकिन चयन प्रक्रिया को फॉलो करना अनिवार्य होगा. यानी कि आवेदन के पश्चात सबसे पहले विभाग द्वारा आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी.
उसके बाद फिजिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट के बाद आपका चयन किया जाएगा. तत्पश्चात अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंतिम में मेडिकल परीक्षण के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके अनुसार आवेदकों का चयन होना है.
बीएसएफ ग्रुप बी एवं ग्रुप सी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
यह भर्ती बीएसएफ के द्वारा निकाली गई है जो कि ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के पदों पर निकाली गई है. अगर आप इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं और आप सोच रहे हैं आवेदन करने की तो आपको सबसे पहले खुद से विज्ञापन को जरूर पढ़ना चाहिए.
तत्पश्चात ही आवेदन करना चाहिए. क्योंकि इस भर्ती की शर्ट डिटेल्स इस पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करवाई गई है. विस्तृत डिटेल्स के लिए खुद से नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें, जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है. अब नीचे दिए गए दूसरे लिंक पर क्लिक करेंगे
तो आवेदन फार्म में पूछे जाने वाले सभी जानकारी को खुद से अच्छी तरह से भरेंगे और आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करेंगे. फिर अपने केटेगरी के अनुसार फी का भुगतान करेंगे. अंतिम में फाइनल सबमिट करते समय प्रूफ के लिए उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लेंगे.
अभ्यर्थी इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आवेदन केवल 1 जुलाई तक ही स्वीकार किए जाएंगे तो आप 1 जुलाई अथवा उससे पहले ही अपनी आवेदन पूरी जरूर कर ले.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ से देखें
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें