जिला कोर्ट में ग्रुप डी और एलडीसी के पदों पर एक नई भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती में कुल पद 99 रखे गए हैं. जानकारी हो कि आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसकी अंतिम तिथि 24 जून निर्धारित की गई है. इस भर्ती के तहत सील बिलीफ, एलडीसी
यूडीसी, ग्रुप डी एवं प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती आयोजित होनी है. इसमें सबसे अच्छी और खास बात यह है कि अगर आप केवल आठवीं और दसवीं पास भी है तो इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं जो कि
24 जून से जारी है. अभ्यर्थी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं. लेकिन आवेदन से पहले अपने द्वारा भी जांच परख अवश्य कर ले अर्थात खुद से भी नोटिफिकेशन को पढ़कर पूरी तरह से जांच पड़ताल जरूर कर ले.
उसके बाद ही आवेदन करें. विज्ञापन डाउनलोड करने का सीधे लिंक नीचे दिया गया है. उसके बाद आवेदन फॉर्म भरने का भी डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
जिला कोर्ट वैकेंसी आवेदन शुल्क
इसमें अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क रखे गए हैं जैसे कि हम बात करें यूडीसी पद के लिए तो इसमें ₹500 लिए जा रहे हैं. जबकि आरक्षित वर्गों को ₹300 ही देना होगा और
अब बात करते हैं एलडीसी एवं सेल बिलीफ पद के लिए तो इसमें भी आपको केवल ₹300 एवं आरक्षित वर्गों को ₹200 का भुगतान करना होगा.
इसके अतिरिक्त ग्रुप डी एवं प्रोसेस सर्वर के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को ₹200 आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं.
जिला कोर्ट भर्ती आयु सीमा
अगर आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वैसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो चुकी है, वह इस भर्ती के लिए योग्य नहीं है.
आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी. जबकि सभी वर्गों को अधिकतम आयु में सरकार के नियमानुसार छूट दी जानी है.
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट वैकेंसी शैक्षणिक योग्यता
जैसा कि हमने पहले ही बात किया है कि इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम रखी गई है. यानी कि अगर आप केवल आठवीं और 10वीं पास अभ्यर्थी भी है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन छोटी सी कंडीशन है.
वह कंडीशन क्या है कि अगर आप अप्पर डिविजन क्लर्क के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको ग्रेजुएट एवं कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट देना होगा. जबकि एलडीसी एवं सील बिलीफ पद के लिए आवेदन दे रहे हैं तो आप 10वीं पास भी अभ्यर्थी है तो
इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन साथ में कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है. वही बात करें प्रोसेस सर्वर एवं ग्रुप डी के पद के लिए तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में जो अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा लिया जाना है. उसके बाद कंप्यूटर स्किल टेस्ट लिया जाएगा. तत्पश्चात साक्षात्कार और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद मेडिकल के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाना है.
जिला न्यायालय वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
अगर आपने इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त कर लिया है जैसे कि शैक्षणिक योग्यता के बारे में और आवेदन शुल्क के साथ चयन प्रक्रिया के साथ-साथ आयु सीमा और आवेदन शुल्क के बारे में तो अब हम बात करने वाले हैं
इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर पाएंगे. सबसे पहले यह जानकारी होना आपको बेहद ही आवश्यक है. इसमें किसी भी प्रकार के आवेदन फॉर्म कहीं भेजने की आवश्यकता नहीं है अर्थात आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं.
आवेदन से पहले आप खुद से भी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नोटिफिकेशन का लिंक सीधे नीचे दिया गया है. अब नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे तो
आवेदन फार्म में पूछे जाने वाली सभी जानकारी को पढ़ पाएंगे. अब वहां पर स्टेप बाय स्टेप अच्छे से भरना है और जरूरी दस्तावेज के साथ-साथ फोटो एवं सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करना है.
अतिम में अपने-अपने कैटिगरी के अनुसार एप्लीकेशन फी का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करते ही प्रूफ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ से देखें
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें