WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET UG Cut Off: नीट यूजी की केटेगरी वाइज कट ऑफ यहां से देखें

नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को ली गई थी. परीक्षा समाप्ति के बाद वे तमाम अभ्यर्थी कटऑफ को लेकर इंतजार कर रहे थे. बता दे कि आपकी परीक्षा का कट ऑफ कब जारी किया जाएगा. इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी डिटेल जानकारी मिलने वाली है.

इसीलिए इस पोस्ट में अंत तक बन रहे. ज्ञात हो कि नीट यूजी एक्जाम का आयोजन पूरे देश में 5 मई को पेन पेपर मोड में हुआ था. इसके माध्यम से देश के तमाम मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस एवं

NEET UG Cut Off: नीट यूजी की केटेगरी वाइज कट ऑफ यहां से देखें
NEET UG Cut Off: नीट यूजी की केटेगरी वाइज कट ऑफ यहां से देखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में नामांकन लिया जाता है. इसके अतिरिक्त मिलिट्री नर्सिंग सर्विस हेतु भी अभ्यर्थी नीट यूजी एक्जाम के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सज मेडिकल सर्विस अस्पताल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में नामांकन लिया जाता है.

जानकारी के लिए बता दे कि इस परीक्षा का आयोजन देशभर के 557 शहरों में दोपहर 2:00 से शाम के 5:20 तक की गई थी. इसमें लगभग 24 लाख अभ्यर्थी ने आवेदन किया था.

जबकि सीटों की बात करें तो देश में एमबीबीएस की एक लाख से अधिक सीट हैं जबकि बीडीएस की 26949 एवं आयुष की 52720 और बीवीएससी के साथ एचएच की 603.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा एम्स में 1899 और जिपमर में 249 सीट मौजूद है. इस परीक्षा का कट ऑफ अभ्यर्थियों की संख्या परीक्षा में कठिनाई स्तर और कुल उपलब्ध सीटों पर निर्भर करती है.

नीट यूजी की केटेगरी वाइज कट ऑफ यहां से देखें

2024 नीट परीक्षा में जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु संभावित क्वालीफाइंग परसेंटाइल 50 परसेंटाइल एवं संभावित कट 718 से 118 के बीच हो सकती है.

जबकि जनरल पीएच हेतु संभावित क्वालीफाइंग परसेंटाइल 45 एवं संभावित कट ऑफ 116 से 105 के बीच हो सकती है.

वही एससी हेतु संभावित क्वालीफाइंग परसेंटाइल 40 एवं संभावित कट ऑफ 116 से 93 के बीच रह सकती है.

जबकि एसटी हेतु संभावित क्वालीफाइंग 40 परसेंटाइल एवं संभावित कट ऑफ 116-93 के बीच रह सकती है.

एससी पीएच हेतु संभावित क्वालीफाइंग 40 परसेंटाइल जब की संभावित कट ऑफ 104 से 93 के बीच हो सकती है.

ओबीसी हेतु संभावित क्वालीफाइंग 40 परसेंटाइल जबकि संभावित कट ऑफ 117 से 94 के बीच रह सकती है.

ओबीसी पीएच अभ्यर्थियों हेतु संभावित क्वालीफाइंग 40 परसेंटाइल एवं संभावित कट ऑफ 105 से 93 के बीच जा सकती है.

नीट यूजी कट ऑफ

नीट यूजी के लिए संभावित कटऑफ ऊपर बता दी गई है. लेकिन आधिकारिक तौर पर कट ऑफ अभी तक जारी नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसकी सूचना सबसे पहले हमारे ग्रुप में दी जाएगी. इसीलिए आप ग्रुप में अवश्य जुड़ें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment