पालनहार योजना के अंतर्गत 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को हर महीने 750 रुपए एवं विद्यालय में नामांकन होने के पश्चात 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को हर महीने ₹1500 दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ आश्रित, अनाथ एवं गरीब बच्चों को दिया जाना है.
बता दे कि इस योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चों को पालन पोषण के साथ वस्त्र, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाना है. ज्ञात हों कि पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए.
आइए इस पोस्ट के माध्यम से हम पूरे डिटेल से जानते हैं पालनहार योजना के बारे में जैसे कि पात्रता, लाभ के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी इसी के लिए आप इस पोस्ट में अंत तक बन रहे. हालांकि नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप आवेदन भी कर सकते हैं और आवेदन के पश्चात स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
पालनहार योजना हेतु पात्रता
वैसे बच्चे जो अनाथ है. न्यायिक प्रक्रिया से मृत्युदंड अथवा आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान है या निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने हैं. इसके अलावा नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने के साथ-साथ पुनर्विवाहित विधवा माता की संतान है या
एड्स पीड़ित माता-पिता की संतान के अलावा कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता की संतान और विकलांग माता-पिता के संतान के साथ-साथ तलाकशुदा प्रतियोगिता महिला की संतान है. उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा और वह इस योजना के पात्र होंगे.
पालनहार योजना के लाभ
इस योजना का लाभ प्रत्येक अनाथ बच्चों के लिए पालनहार परिवारों को 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों हेतु 750 रुपए हर महीने की दर से एवं स्कूल में नामांकित होने के बाद 18 वर्ष की आयु पूरे करने तक
₹1500 हर महीने की दर से अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा कपड़े, जूते, स्वेटर और अन्य आवश्यक काम के लिए ₹2000 हर वर्ष प्रत्येक अनाथ बच्चों को वार्षिक अनुदान भी दिया जाएगा.
पालनहार योजना के वार्षिक सत्यापन हुआ शुरू
पालनहार योजना का निरंतर लाभ पाने हेतु इसका वार्षिक सत्यापन करना आवश्यक होता है सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जाने वाली पालनहार योजना के तहत पात्र बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2023-24 में
निर्धारित तिथि 30 अप्रैल तक रखी गई थी. जो भी अभी तक वार्षिक सत्यापन नहीं करवा पाए हैं उन्हें अब 31 मई तक अपना वार्षिक सत्यापन करना आवश्यक होगा.
पालनहार योजना की आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म भरना होगा. इसके लिए आपको नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. तत्पश्चात फॉर्म में पूछे जाने वाले सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप सही प्रकार से भरकर
जरूरी दस्तावेज के साथ अपने शहर के जिलाधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र के विकास अधिकारी के पास फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर पर भी जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन के पश्चात दी गई जानकारी एवं दस्तावेज का सत्यापन किया जाना है. उसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाए जाने पर योजना का लाभ आपको मिलना शुरू हो जाएगा.
पालनहार योजना के लिए आवेदन यहां से करें
पालनहार योजना का स्टेटस यहां से चेक करें