रेलवे ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। बता दें कि रेल दावा अधिकरण दिल्ली द्वारा यह भर्ती आयोजित की जानी है, जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है। विभाग द्वारा 9 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकाली गई है।
जानकारी के लिए बता दे कि यह भर्ती संविदा के आधार पर अस्थाई रूप से की जानी है, जिसमें अभ्यार्थियों का चयन सीधे साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है। इसके लिए इंटरव्यू 2 मई को सुबह 11:00 आयोजित की जाएगी।
रेलवे डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिए जाएंगे। अर्थात अभ्यर्थी नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती आयु सीमा
रेलवे में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
आयु की गणना 1 अप्रैल को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि आरक्षित वर्गों को सरकार द्वारा नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जानी है।
रेल डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती शैक्षिकयोग्यता
इस भर्ती के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी भाषा एवं कंप्यूटर आईटी का मूलभूत ज्ञान भी होनी चाहिए।
रेलवे डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती चयन प्रक्रिया
विभाग द्वारा उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाना है। तत्पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को ₹25000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
रेलवे डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया
इसके लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लेनी चाहिए। तत्पश्चात आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकालकर उसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही प्रकार से भरना है।
फिर जरूरी दस्तावेज की छाया प्रति को आवेदन फार्म के साथ संलग्न करके नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर 2 मई से पहले पहुंचा देना है। साक्षात्कार का स्थान – रेल दावा अधिकरण, प्रधान पीठ, 13/15 माल रोड, दिल्ली
ऑफिशल नोटिफिकेशन एवं आवेदन फॉर्म यहाँ से देखें