कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। बता दे कि यह भर्ती 108 पदों पर निकाली गई है, इसके लिए आवेदन फार्म 15 अप्रैल तक भरे जाएंगे।
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती की तमाम जानकारी इस लेख में उपलब्ध करवाई गई है, जैसे कि आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, सहित चयन प्रक्रिया के साथ-साथ आवेदन की भी प्रक्रिया बताई गई है।
जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अलग-अलग वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखे गए हैं जैसे कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 जबकि अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए ₹1000 आवेदन शुल्क रखे गए हैं। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है।
जूनियर असिस्टेंट भर्ती के आवेदन हेतु आयु सीमा
इस भर्ती में आयु सीमा अधिकतम 38 वर्ष रखी गई है अर्थात वैसे अभ्यर्थी जिसकी उम्र 38 वर्ष या उससे कम है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा सभी वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
जूनियर असिस्टेंट भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक पास होना आवश्यक है। इसके अलावा कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए। तभी वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
एसएसबी जूनियर असिस्टेंट भर्ती की चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन सबसे पहले लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है, उसके पश्चात अभ्यर्थियों को कंप्यूटर टेस्ट एवं दस्तावेज सत्यापन करवा कर मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा।
उसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। तत्पश्चात आवेदक का चयन किया जाएगा।
जूनियर असिस्टेंट भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भरना होगा, इसके लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
तत्पश्चात वहां पर मांगी जाने वाली जानकारी को सही प्रकार से भरकर जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना है और
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर देना है। फॉर्म सबमिट होते ही उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है
अभ्यर्थी ध्यान रहे कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को अच्छी तरह से अवश्य पढ़ ले।