सुकन्या समृद्धि योजना का नाम तो आपने सुना ही होगा. यह योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है. इसके तहत अकाउंट खुलवाने पर आपकी बेटियों को 70 लख रुपए दिए जाएंगे. अब यह 70 लाख रुपए कब और कैसे मिलेंगे, इसकी पूरी जानकारी के लिए
आपको इस पोस्ट में अंत तक बने रहना होगा. बता दे कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाले सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बेटियों की शिक्षा, शादी एवं उनके बेहतर भविष्य के लिए केंद्र सरकार ने यह घोषणा किया है कि
10 साल तक की बच्चियों का खाता खुलवाया जाए, जिससे कि जब वह बच्ची 21 साल की हो जाए तो उनके आगे की पढ़ाई अथवा शादी के लिए वो पैसे काम आ सके. जानकारी हो कि इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 2015 में की गई थी.
इसका लाभ गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवार ले सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत माता-पिता अपने बेटी के लिए 10 साल की उम्र से पहले ही खाता खुलवा सकते हैं.
बता दे कि एक परिवार में केवल दो बेटियों का ही इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाया जा सकता है. लेकिन जुड़वा होने के मामले में दो से अधिक अकाउंट खोल सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी
इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के बाद अगले 15 सालों तक उस खाते में रुपए जमा करने पड़ेंगे. उसके बाद 6 साल के लिए वह पैसे रेस्ट पर जाएंगे, जिस दौरान आपको रुपए जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन उस पैसे पर आपको लगातार ब्याज मिलता रहेगा.
इस दौरान अगर आपकी बेटी का उम्र 18 साल हो जाता है तो मैच्योरिटी की रकम का 50% हिस्सा निकाला जा सकता है. जबकि बची हुई राशि बेटी की उम्र के 21 साल होने पर ही निकाली जा सकती है. इस योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खाते में आप कम से कम 1 वर्ष में ₹250 जबकि
अधिक से अधिक 1 वर्ष में 1,50,000 रुपए जमा कर सकते हैं. यह राशि आप किस्तों अथवा एकमुस्त भी जमा कर सकते हैं. इसके तहत आपको टैक्स में छूट भी दी जाएगी अर्थात इसमें मिलने वाले ब्याज पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं वसूला जाएगा.
अब कुछ उदाहरण के तौर पर हम इसे बेहतर तरीके से समझते हैं. जैसे कि मान लीजिए अगर आपकी बेटी की उम्र 2024 में 1 वर्ष हो चुकी है और आपने उसके नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाया है तो अब आपको प्रत्येक वर्ष अधिकतम डेढ़ लाख रुपये उस अकाउंट में डालने हैं
तो फिर जाकर 21 साल बाद यानी की 2045 में आपको कुल 69 लाख 67 हजार 578 रुपए मिलेंगे. जिसमें कि आपकी कुल जमा राशि 22 लाख 50 हजार रुपए होने वाले हैं अर्थात आपको ब्याज के तौर पर कुल 46 लाख 77 हजार 578 रुपए मिलेंगे.